
महिषासुर मर्दिनी, सिंह वाहिनी, अष्टभुजा धारणी, शिव स्वामिनी, दिव्यता करनी, वैभव भरनी, सिद्धि दाती, मनवाँछित वरदाती, भक्त वात्सली, शक्ति महारानी
हे माँ आपका स्वागत है
हे माँ आओ, ज्ञान शक्ति भक्ति वैभव दे जाओ.. आपसे पाने की आदत है
एक विशेष प्रार्थना ये भी मानो –
नेता लिप्त भर्ष्टाचार में, सड़को पर बच्चे भीख मांगे
घर भरे भण्डारो से जिनके, लूट खसोट में सबसे आगे
लालच व्यसन धोखा कुकर्म, कीचड लीपते इज्जत पाते
नारी शक्ति को हम सब माने, भूर्ण हत्या कर अनजान बन जाते
पश्चिम मनाता Women’s Day, भारत ने 9 – 9 दिन मनाये
इन दुर्बलताओं को दुर करो माँ, चमत्कार केवल उपाय
फैंको गंडासा संसार में, मन महिषासुर सबके मर जाए
हे माँ, ये प्रार्थना सुन लो, सब के नवरात्रे सफल हो जाए !
#Navraatri #DurgaPuja #Navratre #Prayer #Gdddes #Religion #Hindi #Poetry #Poem #Poet #Hindu #Festival #WomensDay #India #WomenPower #MaaDurga