Ukrain Russia war

My views on Ukrain Russia war and reaction of rest of the world


My views on Ukrain Russia war and reaction of rest of the world

— — — —

खोखलापन फिर नजर आया उस पहलवान का
देख दंगल परिचय दिया फिर से कायरता का
ना हो सका उससे फैसला डूबते दोस्त की जान का

कुछ अमीरों ने बनाया भेड़िया संगठन अपना
शांति के नाम पर तमाशा देखा कत्लेआम का
चुल्लू भर पानी मिले तो डूब जाओ महारथियों
UN, NATO न है न था किसी काम का

सबने लताड़ा बातो में दुर्योधन को बेशक
धर्म युद्ध में साथ खडे न हो तो लताड़ना किस काम काम
डटा राजा युद्ध में करता निडर कर्म आज भी
नकार दिया सौदा भागने का अमेरिकीस्तान का

तेरा युद्ध तू है योद्धा निकाल अस्त्र ओर आगे बड़
प्रजा ने बीड़ा उठाया आज अपने सम्मान का
मरना तो सबका है निश्चित क्यूं ना वीरगति प्राप्त हो
अजर अमर होने चला हर वीर यूक्रेनीस्तान का

समय बना शिक्षक समझाता संतुलन नियम दुनिया को
खुद को बडा कर, वज्र से भी कठोर कर अपनी भुजा
तेरी शक्ति ही तेरा कवच, बाकी सब भ्रम है इंसान का

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: