#mothersday2022 #hindipoetry #loveyoumom

सारा साल ना पूछा माँ को
ना कभी प्यार से गले लगाया
दुनिया का दिखावा तो देखो
मदर्स डे का मैसेज सबने चिपकाया
सच में प्यार करो जो माँ को
सिर्फ मुस्कुरा कर बात करो
गोदी में कभी सिर रख कर
बच्चा बन कर बात करो
कोई मंदिर मस्जिद गिरिजाघर
माँ से ज्यादा न दे सकता है
इन इमारतों की कोख नही होती
जन्म कर्म सिर्फ माँ से ही होता है
जिसने उंगली पकड़ी थी तुम्हारी
काबिल हो तो हाथ पकड़ो
रोम रोम बना जिसके कणों से
सहारा बन पुण्य स्वीकार करो
ये दिव्य रूप है सचिदानंद का
किंचित प्रभु माँ में न भेद करो
गुण अवगुण न ढूंढना उसमे
श्रवण बन अभिमान करो
कृष्ण जीसस पैगंबर भी थे माँ ने ही जन्मे
शाश्वत सत्य स्वीकार करो
मदर्स डे मनाओ हर रोज
केवल एक दिन तक सीमित न ये त्योहार करो