परी सी लड़की

वो काफी हाउस की पीछे की कुर्सी
वो बालो से खेलती पागल सी लड़की
लंबी सी गोरी सी अख्खड़ सी लड़की
वो बिन बात के हस्ती लड़ती सी लड़की
वो इंग्लिश के लहजे में हिंदी सी लड़की
वो उड़ती फुदकती कबूतर सी लड़की
वो गहरे ख्यालों में उलझी सी लड़की
वो गर्मी की धूप में कुल्फी सी लड़की
वो सर्दी में चाय की चुस्की सी लड़की
वो मैगी नूडल्स के बालो सी लड़की
वो मेरे उलझे जवाबो के सवालों सी लड़की
वो मेरी लीग से परे की सी लड़की
वो अधूरी चाहत की पूरी सी लड़की
कल फिर आऊंगा इसी कॉफी हाउस में
फिर देखूंगा वो परी सी लड़की

Advertisement

Ukrain Russia war

My views on Ukrain Russia war and reaction of rest of the world


My views on Ukrain Russia war and reaction of rest of the world

— — — —

खोखलापन फिर नजर आया उस पहलवान का
देख दंगल परिचय दिया फिर से कायरता का
ना हो सका उससे फैसला डूबते दोस्त की जान का

कुछ अमीरों ने बनाया भेड़िया संगठन अपना
शांति के नाम पर तमाशा देखा कत्लेआम का
चुल्लू भर पानी मिले तो डूब जाओ महारथियों
UN, NATO न है न था किसी काम का

सबने लताड़ा बातो में दुर्योधन को बेशक
धर्म युद्ध में साथ खडे न हो तो लताड़ना किस काम काम
डटा राजा युद्ध में करता निडर कर्म आज भी
नकार दिया सौदा भागने का अमेरिकीस्तान का

तेरा युद्ध तू है योद्धा निकाल अस्त्र ओर आगे बड़
प्रजा ने बीड़ा उठाया आज अपने सम्मान का
मरना तो सबका है निश्चित क्यूं ना वीरगति प्राप्त हो
अजर अमर होने चला हर वीर यूक्रेनीस्तान का

समय बना शिक्षक समझाता संतुलन नियम दुनिया को
खुद को बडा कर, वज्र से भी कठोर कर अपनी भुजा
तेरी शक्ति ही तेरा कवच, बाकी सब भ्रम है इंसान का

क्यूं टकरा जाते हो

क्यूं टकरा जाते हो तुम रास्ते में बार बार
मान तो लिया कि तुम्हे जानता नहीं
ऐसे भी क्या टेडी नजरो से देखना मुझे
पूछता हूं तो कहते हो पहचानते नहीं

छूटी हुई ज़िंदगी


थोड़ी इधर थोड़ी उधर छोड़ता रहा गुजरती हुई जिंदगी
इसी उम्मीद में कि जीयेंगे एकदिन फिर कभी

पीछे मुड़ना तो अब असंभव सा हो गया
खुद को फिर से जीना एक सपना सा हो गया

पहले छोड़ते थे, अब छूट जाता है
आता हुआ हर पल रेत सा फिसल जाता है

जो जिया बस उसकी अब यादें साथ रहती है
छूटी हुई ज़िंदगी तु अब ख्वाहिश बन मेरे साथ रहती है

Career – moving to New job


आसमान बदल लिया मैने
और ऊंची उड़ान भरने को
पंख नए कर लिए मैने
तारों को छूना है एकदिन यकीनन
इसलिए, बादलों में घर कर लिया मैने

नए बादल, नए पंछी और ये सर्द हवा
नीले घोड़ों पर सफर करने का मन कर लिया मैने
पुराने बादल ने सिखाया ऊंचा उड़ना इतना
एक छलांग में नया आसमान अपना कर लिया मैने

hindipoetry #hindi #poetry #poetrycommunity #motivation #career #newjob

कुछ शेर

पूछते हो बुलबुलों का पता हवा से
वो बता भी दे तो कहां पहचान पाओगे


एक वहम और टूटा
तेरा जाना अच्छा तो नही लगा
पर एक झूठा और छूटा


तुम इधर हो उधर हो या कहां हो बता तो दो
तुम हवा ही आग हो या धुआं हो समझा तो दो


अब तो ऐसी आदत पड़ गई है अकेले रहने की
खुद ही पानी पीते है खुद ही को लोरी सुनाते है साहब
अपने ही सिर को थपथपाते है प्यार से
खुद ही को बाहों में भर कर सो जाते है जनाब


वो मुकदमा था मेरा अदालत थी तेरी
वो कत्ल था मेरा वकालत थी तेरी
वो तेरी अदालत और कातिल भी तू है
चलो लिया गुनाह अपने कत्ल का अपने ही सिर पे
तू बस सजा बता हमे सब मंजूर है


बहूतो ने काटा बहुतों ने मिर्ची लगाई है
ऐसे थोड़ी ना हम चिड़चिड़े हो गए
देख कर भी पास से निकल गए
ऐसे कैसे बिछोड़े हो गए
तुम्हारी तारीफ में भी तुम्हे अब नसीहत दिखती है
इतने कैसे तुम नकचढ़े हो गए
गजब दोस्ती थी हमारी जब हम एक जितने थे
फिर तुम ज्यादा बड़े हो गए

आपको हक है सजा चाहे जो देदो
वजह पूछने का हक तो हम भी रखते है

तुम्हे रुकना ग्वारा नही था

तुम्हे रोकने की कोशिश तो की थी
तुम्हे रुकना ग्वारा नही था
तुम्हारे साथ था तो सब अच्छा था
मैं भी तब तक आवारा नहीं था
कवर चेहरे पर क्या चढ़ाया था तुमने
क्या वो चेहरा भी तुम्हारा नहीं था
मज़ाक तो ऐसे ही करते थे तुम
हमारे जज्बात ने भी कुछ बिगाड़ा नहीं था
खेल लो सब तुम्हारे लिए ही आए है
हमारे ख्याल में भी कुछ हमारा नहीं था
वो घर से निकलना किताबों के बहाने
उन बहानों का भी ठिकाना नहीं था
तुम्हारी मर्जी कह कर अपनी चलाना
वो अंदाज गुफ्तगू भी तो हमारा नही था

ऐ जिंदगी – आजा बात करते है

ऐ जिंदगी, चाय पर मिलेगी आज? आजा बैठ कुछ बात करते है

अरसा हुआ तुझसे मिले हुए, आजा आज मिलते है, कुछ तेरी कुछ मेरी बात करते है

तुझे देखता हूँ तेज भागते हुए, कहाँ जाती हो?

चलती रहती हो हमेशा, थक नहीं जाती हो

अगर थक जाओ कभी तो आना मेरे पास, बहुत वक़्त छुपा कर रखा है मैंने,

किसी को बताना नहीं, बस चुप करके आ जाना, टाइम पास करते है

–+

तुम्हें याद है बचपन में जब मैं बीमार पड़ा था? मेरे पापा ने बचाया था तुम्हे

तुम इतनी बेशरम हो वो एहसान उतारने भी नहीं आती,

हुब-हू हो मुझ जैसी फिर भी इतना हो इतराती

आओ मिलकर ये शिकवे दरकिनार करते है, एक फिर से मुलाकात करते है

देख लो अब भी मान जाओ, थोड़ा रुको, और पास आओ, नहीं तो हम तो निकल जायेंगे कभी

फिर न कहना नयी जिंदगी को लेकर बचपन में फिर आएंगे जभी,

वो नयी सुबह होगी नयी जिंदगी के साथ

शायद वो मेरी बात मानेगी, चलेगी, रुकेगी और बात करेगी मेरे साथ

फिर तुम ना कहना की मुलकात करते हैं, एक और बात करते हैं

ऐ जिंदगी, चाय पर मिलेगी आज? आजा बैठ कुछ बात करते है ||

Salute to CDS Bipin Rawat and 12 bravehearts

क्या लिखूं उस गाथा को जो तुम अपने खून से कह गए
बड़े खुशनसीब निकले 12 जो वर्दी में अलविदा कह गए


आंखे नम है देश की तुम्हारे बलिदान पर
तड़पी तो वो धरती भी होगी जहां उड़न खटोले ढह गए


तुम्हे लेने तो आसमान को भी नीचे आना पड़ा
काल के चक्र पर तुम नई कहानी कह गए

जुल्म ए जालिम

बहुत खुश हूं तेरे आगोश में ए जालिम, तेरा ये जुल्म इतना लुभाता क्यूं है 
हिम्मत है तो उतार खंजर सीने में, ये धीरे धीरे चुबाता क्यूं है

रोक देता है सांसे तेरा बार बार भड़कना, फिर तू हर बार मुस्कुराता क्यूं है
लगाई है आग तो जलने दे घर सबके, तू बार बार बरसात कराता क्यूं है

उठ गया हूं फिर से सोने के लिए, तू बार बार मीठी लोरी सुनाता क्यूं है
गर इतना ही तंग है मेरी मौजूदगी से तू, फिर सपने में भी बार बार मिलने आता क्यूं है

नहीं मिलना तो ना मिल, हम भी भूले तुझे, ये मेरा ही सामान बार बार तेरी याद दिलाता क्यूं है
हकीकत से ख्वाईश बना है तू, “टुटता है हर सपना” कह कर बार बार डराता क्यूं है
Photo by cottonbro on Pexels.com