तुम मेरी कहानी की नजर बट्टू हो गई
जब जब किसी को मुझसे रश्क हुआ
तेरी कहानी बता दी, नजर दूर हो गई
चुप हम भी चुप तुम भी
चुप है ये तन्हाईयां
नजर भी चुप है
अधर भी चुप है
खामोश है परछाईंया
आस भी गुम है
एहसास भी गुम है
गुम है सब पास भी
रुक गई है पवन भी
रुकने लगे है श्वास भी